scriptराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन | Seminar organized on National Voters' Day | Patrika News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

locationजैसलमेरPublished: Jan 26, 2021 06:05:12 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– मतदाताओं को दिलाई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

पोकरण. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर नगरपालिका सभागार में उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई व राउमावि गोमट के प्रधानाचार्य हेमशंकर जोशी के आतिथ्य में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए ई-एपिक के बारे में बीएलओ व नवमतदाताओं को जानकारी दी गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी विश्रोई ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत वर्ष का मतदाता होना एक गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत देश के संविधान ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी मतदाताओं को मतदान के माध्यम से अपनी सरकार व जनप्रतिनिधि के चुनने का अधिकार दिया है। उन्होंने मतदाताओं से अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाकर, मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने व शत प्रतिशत मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक रूप से मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, कटवाने, एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम की बदली करवाने, अशुद्ध पंजीकरण की शुद्धि करवाने तथा मतदाता परिचय पत्र बनवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य जोशी ने कहा कि यह दिवस युवाओं के लिए सशक्तिकरण का दिवस है। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य बनाए रखने, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से बिना प्रभावित हुए मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं, बीएलओ को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई।
ई-एपिक की दी जानकारी
इस मौके पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय में नियुक्त सूचना सहायक राकेशकुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ई-एपिक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि यदि समय पर मूल मतदाता परिचय पत्र उसे प्राप्त नहीं होता है, तो वह ई-एपिक तकनीकी के माध्यम से अपने एंड्रोइड मोबाइल से निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने मतदाता क्रमांक दर्ज कर मतदाता परिचय पत्र प्राप्त कर उसका कहीं पर भी उपयोग ले सकता है। उन्होंने बीएलओ से भी अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को ई-एपिक के जरिए मतदाता परिचय पत्र डाउनलोड करवाने के बारे में प्रशिक्षण दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो