script24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में सात घायल | Seven injured in different road accidents in 24 hours | Patrika News

24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में सात घायल

locationजैसलमेरPublished: Oct 26, 2020 01:03:23 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

पोकरण. बीते 24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में कुल सात जने घायल हो गए। जिनमें से एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया गया।

24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में सात घायल

24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में सात घायल

पोकरण. बीते 24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में कुल सात जने घायल हो गए। जिनमें से एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया गया। शनिवार रात एक बाइक पर सवार मलार निवासी सुरेश (34) पुत्र गौरीशंकर व शिवप्रताप (30) पुत्र बिड़दाराम पोकरण की तरफ आ रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर बीएसएफ के पास सड़क पर पड़े एक ऊंट के शव से उनकी भिड़ंत हो गई तथा गिरकर दोनों जने घायल हो गए। इसी प्रकार गोमट निवासी रविन्द्र (32) व कालू (40) पुत्र बीजाराम भी रामदेवरा से गोमट की तरफ आ रहे थे। इस दौरान उसी जगह ऊंट के शव से टकरा जाने से गिरकर घायल हो गए। चारों जनों को पोकरण राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सुरेश को 108 एम्बुलेंस से जोधपुर रैफर किया गया तथा शेष घायलों को छुट्टी दी गई। रविवार को दोपहर फलोदी जाने वाले मार्ग पर सरणायत फांटा के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे एक बाइक पर सवार अमितखां (56) घायल हो गया। जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक फरार हो गया। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी रेंवतराम व पायलट मुकेश सैन मौके पर पहुंचे तथा घायल को पोकरण के अस्पताल लेकर आए। उसे उपचार के बाद छुट्टी दी गई।
लाठी. क्षेत्र के केरालिया गांव के पास शनिवार रात एक मोटरसाइकिल व बोलेरो की भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। नेड़ान निवासी मुख्तयारखां पुत्र न्यालेखां शनिवार रात बाइक से नलकूप से अपने गांव नेड़ान की तरफ जा रहा था। केरालिया गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे वह गिरकर घायल हो गया। उसे तत्काल सांकड़ा अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया। सूचना पर लाठी पुलिस मौके पर पहुंची तथा बाइक को अपने कब्जे में लिया। इसी प्रकार गांव के मुख्य बाजार में सड़क पार कर रही एक बालिका बोलेरो की टक्कर से घायल हो गई। वसुंधरा (10) पुत्री तिलोकाराम रविवार को सुबह सड़क पार कर रही थी। इस दौरान एक बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। जिससे बालिका घायल हो गई। उसे तत्काल राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां उपचार केे बाद उसे छुट्टी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो