scriptभीषण गर्मी का दौर : लगातार दूसरे दिन पारा 45 डिग्री पार | Patrika News
जैसलमेर

भीषण गर्मी का दौर : लगातार दूसरे दिन पारा 45 डिग्री पार

स्वर्णनगरी सहित पूरा मरुस्थलीय जिला एक बार फिर भीषण गर्मी की तपिश और लू के प्रबल प्रहार से सहमा हुआ है

जैसलमेरJun 08, 2025 / 09:03 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी सहित पूरा मरुस्थलीय जिला एक बार फिर भीषण गर्मी की तपिश और लू के प्रबल प्रहार से सहमा हुआ है। रविवार को दिनभर आसमान से अंगारों जैसी बारिश होने की अनुभूति होती रही। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 45.2 और न्यूनतम 26.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, इससे एक दिन पहले शनिवार को यह क्रमश: 45.3 व 26.6 डिग्री रहा था। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों सहित जल्दी काम पर जाने वालों को अलसुबह शीतल हवा के झोंकों से मौसम सुहावना प्रतीत हुआ। उसके बाद 10.30 बजे से उसमें एकदम बदलाव आ गया और लू चलने लगी। दोपहर से लेकर शाम 5 बजे तक हालात और विकट बने रहे। अवकाश का दिन होने से लोगों ने सूर्यदेव की टेढ़ी भृकुटि को देखते हुए घरों में रहने में ही भलाई समझी। जरूरी काम होने पर बाहर निकले लोग गर्मी से अपने शरीर का बचाव करने के लिए तरह-तरह के जतन किए हुए नजर आए।

Hindi News / Jaisalmer / भीषण गर्मी का दौर : लगातार दूसरे दिन पारा 45 डिग्री पार

ट्रेंडिंग वीडियो