
रंजन ने ग्रहण किया वायुसेना स्टेशन जैसलमेर की कमान का पदभार
जैसलमेर. एयर कमोडोर शैलेश रंजन ने सोमवार को वायुसेना स्टेशन जैसलमेर की कमान का पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने एयर कमोडोर एम बंधोपाध्याय से पदभार ग्रहण किया। एयर कमोडोर शैलेष रंजन, डिफेन्स सर्विसेज स्टाफ कॉलेज(डीएसएससी) वेलिंग्टन एवं कॉलेज ऑफ डिफेन्स मैनेजमेंट (सीडीएम), सिकन्दराबाद के स्नातकहैं। उन्हें भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में जून 1991 में कमीशन प्राप्त हुआ। एयर कमोडोर रंजन ने 28 वर्षों के कार्यकाल में विभिन्न लड़ाकू विमानों को 2600 घंटों से अधिक उड़ाया हैं। उन्होंने अपने सेवा कार्यकाल में विभिन्न स्टाफ एवं कमान नियुक्तियों पर पूरे भारतवर्ष में कार्य किया जिनमें दो वायु रक्षा यूनिटों की कमान शामिल है। इसके अलावा उन्होंने आकाश मिसाइल सिस्टम(एएमएस) के भारतीय वायुसेना में समावेष में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं। वे पूर्वी वायु कमान के एक महत्वपूर्ण एयर डिफेन्स डायरेक्षन सेंटर (एडीडीसी) के स्टेशन कमाण्डर भी रह चुके हैं, जिसके लिए उन्हें भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया। वायुसेना स्टेषन जैसलमेर का पदभार संभालने से पहले वे पष्चिमी वायु कमान में कमाण्ड एयर डिफेन्स अफसर (मिसाइल) के पद पर कार्यरत थे। इसी तरह अनामिका रंजन ने वायुसेना संगिनी कल्याण संस्थान (स्थानिक) के अध्यक्षा का कार्यभार ग्रहण किया। वे इस संस्थान की सक्रिय सदस्य हैं एवं वायुसैनिकों के परिवारों के कल्याण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Published on:
21 Aug 2019 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
