
सुबह खुल गई दुकानें, पुलिस ने करवाई बंद
पोकरण. कस्बे में रविवार को सुबह कई दुकानदारों ने दुकानें खोल दी, जिस पर पुलिस ने दो घंटे तक अभियान चलाकर दुकानों को बंद करवाया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण सरकार की ओर से अप्रेल माह में लॉकडाउन किया गया था। जिसके बाद गत कुछ दिन पूर्व सरकार की ओर से अनलॉक की प्रक्रिया चलाई जा रही है। हालांकि बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन रविवार को कफ्र्यू का आदेश दिया गया है। रविवार को सुबह कस्बे में कई दुकानें खुल गई और चहल पहल लग गई। सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक धन्नाराम विश्रोई पुलिस बल के साथ मुख्य चौराहे पर पहुंचे तथा मुख्य मार्गों पर गश्त की। इस दौरान खुली दुकानों को बंद करवाया। साथ ही बिना वजह बाजार में घूम रहे लोगों को घरों की तरफ रवाना किया। इसके साथ ही पुलिस ने दिनभर गश्त करने के साथ लोगों को गाइडलाइन की पालना का संदेश दिया।
Published on:
05 Jul 2021 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
