15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलग-अलग जगहों पर सांपों ने छह जनों को काटा

पोकरण क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की रात सांपों के काटने से छह जने घायल हो गए। जिन्हें पोकरण के राजकीय अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

पोकरण क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की रात सांपों के काटने से छह जने घायल हो गए। जिन्हें पोकरण के राजकीय अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार इन दिनों गर्मी व उमस का मौसम चल रहा है। उमस के मौसम में जहरीले जीव बिलों से बाहर निकलते है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीले सांपों के काटने की घटनाएं आए दिन होती रहती है। इन दिनों उमस के मौसम में ऐसी घटनाएं बढ़ गई है। मंगलवार की रात अलग-अलग जगहों से सांप काटने के छह मरीज अस्पताल पहुंचे। क्षेत्र के दूधिया निवासी मीठा (52) पत्नी रायधनखां, राजमथाई निवासी भोमाराम (14) पुत्र भल्लाराम, बांधेवा निवासी हुसैन (25) पुत्र शेरेखां, खेजड़ली निवासी दीनेखां (55) पुत्र समेखां, गिलाकोर निवासी मंजूदेवी (52) पत्नी जेठूसिंह व नागौर निवासी सिफ (40) पत्नी सोनाराम घायल हो गए। जिन्हें पोकरण के राजकीय अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया। यहां उनका उपचार किया गया।