2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाज सदैव मातृ शक्ति का ऋणी: तंवर

समाज सदैव मातृ शक्ति का ऋणी: तंवर

less than 1 minute read
Google source verification
समाज सदैव मातृ शक्ति का ऋणी: तंवर

समाज सदैव मातृ शक्ति का ऋणी: तंवर

समाज सदैव मातृ शक्ति का ऋणी: तंवर
जैसलमेर. स्वतंत्रता सेनानी स्व. लालचंद जोशी सेवा संस्थान की ओर से जोशी की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जैसाणे री बेटी जैसाणों री शान थीम पर सप्ताह भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बेटी है समाज का गौरव संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से कन्या जन्म को उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि डॉ. रवीन्द्र सांखला, डॉ. अरुण कुमार, मेघा गर्ग, महेश मील, मनोहर दैया तथा रोहिताश के सहयोग से जवाहर चिकित्सालय की एमसीएच यूनिट में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए बालिकाओं को भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने का उपस्थित जन समूह ने वचन लिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने बताया कि जवाहर चिकित्सालय में जन्मी नवजात सात कन्याओं और उनकी माताओं को स्वाथ्यवर्धक किट बांटे गए। तंवर ने कहा कि समाज सदैव मातृ शक्ति का सदैव ऋणी रहा है और सदा रहेगा। समाज का यह दायित्व बनता है कि मातृ शक्ति का सम्मान करें।
संस्थान के नटवर जोशी ने बताया कि इस अवसर पर नारी शक्ति के सम्मान में रेखा, सावित्री देवी, प्रितिका, कमल किशोर, सीमा, सुरेश जोशी, आनंदसिंह देवड़ा, दिलीप चूरा, सोनम जोशी, अक्षय, मुस्कान एवं व्यांष चूरा ने हर्षोल्लास के साथ कन्या जन्मोंत्सव को मनाया। संस्थान की अध्यक्ष एवं जोशी की धर्मपत्नी सखी देवी ने राष्ट्र निर्माण में मातृ शक्ति के बलिदान को प्रतिपादित करने की आवश्यकता जताई और कहा कि कन्या समाज का गौरव होती है। नारी का सम्मान पूरे राष्ट्र का सम्मान होता है।