21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा की नगरी में सौर ऊर्जा से जगमगाएगा थाना परिसर

- ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम से थाने में 24 घंटे रहेगी बिजली- सौर ऊर्जा मिनी प्लांट से रहेगी बिजली की आपूर्ति

2 min read
Google source verification
बाबा की नगरी में सौर ऊर्जा से जगमगाएगा थाना परिसर

बाबा की नगरी में सौर ऊर्जा से जगमगाएगा थाना परिसर

रामदेवरा. क्षेत्र के थाना परिसर एवं कार्यालय अब विद्युत आपूर्ति पर पूरी तरह से निर्भर नहीं होंगा। पुलिस थाना के कार्य में बिजली बाधा उत्पन्न नहीं कर सकेगी। परिसर व कार्यालयों को सौर ऊर्जा से जगमगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। सौर ऊर्जा से जहां एक ओर आर्थिक बचत होगी। वहीं रामदेवरा थाने में हमेशा विद्युत उपलब्ध रहेगी। इसी नवाचार के लिये रामदेवरा थाने में बुधवार को 5 किलोवॉट सोलर सिस्टम को लगाने के बाद उसे शुरू किया गया।सौर ऊर्जा के पैनलों के माध्यम से बैटरियों में विद्युत स्टोरेज कर विद्युतापूर्ति होगी।
रामदेवरा पुलिस थाने में वर्तमान में जोधपुर वितरण निगम लिमिटेड कंपनी की ओर से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। कई बार ट्रिपिंग और बिजली गुल होने की समस्या होने पर पूरे पुलिस थाना और परिसर में अंधकार छा जाता है। उम्मीद जताई जा रही है कि रामदेवरा पुलिस थाने लगाये सोलर सिस्टम के पैनल के सुचारू रूप से संचालित हो जाने पर अब ट्रिपिंग होने पर सोलर के माध्यम से निर्बाध रूप से रामदेवरा थाने में बिजली की आपूर्ति जारी रह सकेगी।
विशेषज्ञ की टीम पहुंची
कस्बे के समीपवर्ती छायण गांव में सौर ऊर्जा के विशाल सिस्टम को चलाने वाली टाटा कंपनी ने पुलिस अधीक्षक की पहल पर करीब साढ़े 4 लाख की लागत के 5 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम को रामदेवरा थाने की छत पर स्थापित किया है। इसमें 16 सौर ऊर्जा की बड़ी प्लेट्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही 16 बैटरियां भी लगाई गई है। एक बड़ा इनवर्टर भी लगाया गया है। सौर ऊर्जा से जब बैटरी चार्ज नही होगी तो स्वत: ही बैटरियां बिजली से चार्ज होती रहेगी। टाटा कंपनी के विशेषज्ञ टीम ने बुधवार को रामदेवरा थाने में आकर सौर ऊर्जा के सिस्टम को थाने की विधुत आपूर्ति की लाइन से जोड़ कर शुरू कर दिया। अब थाने में जहाँ विधुत आधारित कोई कार्य विद्युत के अभाव में नही रुकेगा, वही रात्रि में विद्युत के अभाव में थाने में अंधेरा नही रहेगा। सौर ऊर्जा से बिजली के बिल में बचत भी होगी।

24 घंटे रहेगी बिजली
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह की पहल पर सौर ऊर्जा कंपनी ने रामदेवरा थाने में 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया है। अब थाने में 24 घण्टे विद्युतापूर्ति रहेगी।
-दलपतसिंह चौधरी, थाना प्रभारी, पुलिस थाना, रामदेवरा

कंपनी की ओर से 5 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम रामदेवरा थाने में लगाया गया। विद्युतापूर्ति बंद रहने पर थाने में सोलर सिस्टम से विधुत आपूर्ति होगी।
-अभिजीत भगत, सौर ऊर्जा प्लांट स्टेशन हेड, छायण