28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वातावरण में गूंजे मां उष्ट्रवाहिनी के गीत

-ध्वजा फहराकर दिया सहयोग का संदेश

less than 1 minute read
Google source verification
वातावरण में गूंजे मां उष्ट्रवाहिनी के गीत

वातावरण में गूंजे मां उष्ट्रवाहिनी के गीत

जैसलमेर. जोधपुर में पुष्करणा ब्राह्मणों की कुलदेवी मां उष्ट्रवाहिनी के मंदिर का पांच करोड़ की लागत से करवाए जा रहे जीर्णोद्धार की कड़ी में स्थानीय व्यास बगेची में पुष्करणा समाज के मौजीज लोगों ने पीत रंग की ध्वजाएं फहराकर सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर देवी उष्ट्रवाहिनी के आध्यात्मिक गूंज वातावरण में गूंजे। इस मौके पर जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला और जिला परिषद में एसीइओ डॉ. अर्चना व्यास सहित अन्य लोग उपस्थित थे। पुष्करणा वेलफेयर एसोसिएशन सोसायटी के अध्यक्ष इंजीनियर मुकेश जोशी और सचिव राजकुमार पुरोहित ने बताया कि उष्ट्रवाहिनी देवी के गीत की रिकॉर्डिंग पूरी होने पर इसकी लॉन्चिंग आगामी 24 जुलाई को जोधपुर स्थित चांदपोल के बाहर कुलदेवी के मंदिर प्रांगण में की जाएगी। उन्होंने बताया कि संगीत निर्देशक और गीत के रचनाकार राजेंद्र व्यास व उनकी टीम ने जो गीत तैयार किया है, उसका फिल्मांकन मिले सुर मेरा तुम्हारा की तर्ज पर किया जा रहा है। इस अवसर पर सभापति कल्ला ने कहा कि समाज की कुलदेवी के मंदिर की करोड़ों रुपए के लागत से जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया जाना बहुत श्रेयस्कर कार्य है। कार्यक्रम में बीएसएनल के सेवानिवृत्त अधिकारी आरसी व्यास, शरद व्यास, रमेश भणिया, नटवर व्यास, सुरेंद्र व्यास, जयप्रकाश व्यास, अजय व्यास, हरीश छंगाणी, पंकज ब्रह्म खत्री, नरेंद्र छंगाणी आदि उपस्थित थे।