
सोनू सूद जैसलमेर पहुंचे, जवानों से मिले, जाएंगे मुरार सीमा पोस्ट
जैसलमेर. मशहूर सिने अभिनेता सोनू सूद सोमवार को जैसलमेर पहुंचे। सिविल एयरपोर्ट से वह सीधे सीमा सुरक्षा बल के शिविर गए। जहां अधिकारियों ने माल्यार्पण कर सूद का स्वागत किया। सूद यहां एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए आए हैं। सोनू सूद ने सोमवार को जैसलमेर में सीसुब के अधिकारियों व जवानों के साथ बातचीत की तथा उनकी हौसला अफजाई की। चैनल के कार्यक्रम के तहत ही सोनू सूद मंगलवार को जिले के मुरार सीमा पोस्ट पर जाएंगे तथा जवानों के साथ वक्त बिताएंगे। गौरतलब है कि सोनू सूद बीते वर्षों के दौरान कोरोना से पीडि़त लोगों की मदद करने के लिए खूब लोकप्रिय हुए हैं।
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बैरवा दो दिवसीय दौरे पर कल आएंगे
जैसलमेर. राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीलाल बैरवा दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को जैसलमेर आएंगे। सहायक निदेशक हेमाराम जरमल ने बताया कि अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बैरवा गुरुवार को प्रात: 11 बजे सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों के लिए जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों एवं सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। आयोग के अध्यक्ष बैरवा गुरुवार को दोपहर 12 बजे जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
छेड़छाड़ व एससी-एसटी के प्रकरण में एक गिरफ्तार
जैसलमेर. पुलिस ने छेड़छाड़ व एससी-एसटी प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैै। गौरतलब है कि इस संबंध में एक महिला ने महिला पुलिस थाना जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की कि आरोपी हनुमानसिंह ने उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ कर धक्का-मुक्की की व लज्जा भंग की। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। आरपीएस अशोक आंजना के नेतृत्व में टीम ने आरोपी हनुमानसिंह पुत्र भूरसिंह निवासी खींवसर हाल 113 आरडी मोहनगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया हैं। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
Published on:
09 Jan 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
