
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पुलिस थाना सांगड़ का वार्षिक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जैसलमेर वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईन्दा सांगड़ थानाधिकारी राजेश कुमार मय पुलिस जाब्ता मौजूद था। पुलिस अधीक्षक के पुलिस थाना सांगड़ पहुंचने पर उन्हें थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी ने पुलिस थाना परिसर का निरीक्षण किया तथा मालखाना कक्ष, रेकर्ड रूम, कोत एवं हवालात को चैक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस थानें में पदस्थापित अनुसंधान अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली और बकाया प्रकरणों का अनुसंधान कर समय पर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने थानों पर बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने एवं प्रभावी रात्रि एवं पैदल गश्त व नाकाबंदी करने तथा लोकल एवं स्पेशल एक्ट की अधिकाधिक कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। पुलिस मुख्यालय व रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों के तहत अधिकाधिक कार्रवाई पर जोर दिया। इस दौरान अनुसंधान किट का अनुसंधान में अधिकाधिक उपयोग करने व भीड़ नियंत्रण के लिए बलवा परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना सांगड़ में सीएलजी सदस्यों व ग्राम रक्षकों की थाना पर सीएलजी बैठक ली। बैसीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक व मौजिज लोग शामिल हुए। उन्होंने अनजान व्यक्ति से फोन नम्बर से ओटीपी पूछने पर नही बताने, सडक़ दुर्घटना होने पर तुरन्त पुलिस थाना पर सूचना देने व घायल को शीघ्रताशीघ्र नजदीक अस्पताल पहुंचाने, साइबर अपराध के बारे में जागरूक रहने की हिदायत की गई तथा आपसी समन्वय एवं सौहार्द बनाए रखने की हिदायत दी गई।
Published on:
07 Feb 2025 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
