कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के लिए विशेष प्रसव कक्ष स्थापित
- जिला अस्पताल में नवाचार

जैसलमेर. जैसलमेर के राजकीय जवाहर चिकित्सालय में नवाचार के तहत कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष प्रसव कक्ष की स्थापना की गई है। जिससे प्रसूति और इसके बाद जच्चा-बच्चा तथा स्टाफ संक्रमण से मुक्त रह सके।
रेफर करने की जरूरत नहीं
अब तक कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को प्रसव के लिए जोधपुर रेफर किए जाने की विवशता थी। जिला प्रशासन, यूएनएफपीए तथा जिला अस्पताल प्रशासन के सम्मिलित प्रयासों से निर्मित इस प्रसव कक्ष में जिले के किसी भी क्षेत्र से आने वाली कोरोना पॉजिटिव महिलाओं के लिए अलग से प्रसव कराने की विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रसव कराने वाले स्टाफ को खासतौर पर प्रशिक्षित किए जाने के साथ पीपीई किट व अन्य आवश्यक उपकरण मुहैया कराए गए हैं, जिससे प्रसव वाली अन्य सामान्य महिलाएं संक्रमण से बची रह सके। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जिलावासियों के लिए यह सुखद एवं सुकूनदायी पहल है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.आर. पंवार ने बताया कि जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशन में जिला समन्वयक परमसुख सैनी के सहयोग से अस्पताल टीम द्वारा जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल में सुधार के साथ चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं के विस्तार एवं विकास के लिए जारी प्रयासों के बाद जिला अस्पताल अब अपनी नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज