
स्पेशल रेल सेवा पांच फरवरी को होगी शुरू
पोकरण. कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण गत मार्च माह में बंद की गई रेल सेवाओं को धीरे-धीरे अब शुरू किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जैसलमेर-जोधपुर रेल खंड के बीच पांच फरवरी को स्पेशल रेलसेवा शुरू की जाएगी, जो पोकरण स्टेशन से संचालित होगी। जिससे पोकरण के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन के साथ रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से ही पोकरण में किसी भी रेल का संचालन नहीं हो रहा था। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही थी। साथ ही रेलवे स्टेशन के पास बैठे दुकानदारों को भी आर्थिक संकट से झूंझना पड़ रहा था। इसी को लेकर राजस्थान पत्रिका के 21 जनवरी के अंक में 'अंग्रेजों के जमाने के रेलवे स्टेशन को 10 माह से रेल का इंतजारÓ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। जिसके बाद हरकत में आए रेलवे विभाग की ओर से रेल का संचालन शुरू करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई। रेलवे विभाग की ओर से पांच फरवरी से जैसलमेर-जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
यह रहेगा रेल का समय
रेलवे विभाग की ओर से पांच फरवरी को जैसलमेर-जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जाएगा। समय सारणी के अनुसार पांच फरवरी से प्रतिदिन सुबह 07.05 बजे जोधपुर से रवाना होकर राइकाबाग, फलोदी, रामदेवरा होते हुए 10.10 बजे पोकरण व 12.40 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। यही रेल दोपहर 2 बजे पुन: जैसलमेर से रवाना होकर 3.55 बजे पोकरण से रामदेवरा, फलोदी, राइकाबाग होते हुए 7.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस रेलसेवा के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
Published on:
31 Jan 2021 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
