
जैसलमेर के सम क्षेत्र में लखमणा ड्यून्स पर खतरनाक होती जा रही जीप सफारी।
जैसलमेर. जिले के सम स्थित सोनलिया धोरे जीप सफारी के चलते आए दिन होने वाले हादसों के कारण खून से सुर्ख हो रहे हैं। देश-प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल सम सैंड ड्यून्स में रोमांचक जीप सफारी पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रही है, लेकिन सफारी में प्रयुक्त होने वाली गाडिय़ों की बेलगाम रफ्तार और चालकों की लापरवाही भरी ड्राइविंग अब हादसों की भी बड़ी वजह बनती जा रही है। बीते कुछ वर्षों में लगातार ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें तेज रफ्तार जीप पलट गई या रेत में फंसकर अनियंत्रित हो गई, जिससे पर्यटकों के हताहत होने की बुरी खबरें जब-तब सामने आती हैं।
सम क्षेत्र में सीजन के समय दर्जनों की तादाद में वाहन हजारों पर्यटकों को सैकड़ों सफारी करवाते हैं। लेकिन इन वाहनों को चलाने वाले चालकों में प्रतिस्पर्धा के चलते कई बार रफ्तार जानलेवा हद तक बढ़ा दी जाती है।
Published on:
23 Jul 2025 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
