15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल सप्ताह का बास्केटबॉल प्रतियोगिता के साथ समापन

राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के तत्वाधान राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल सप्ताह का आयोजन 26 से 31 अगस्त तक किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm sport

राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के तत्वाधान राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल सप्ताह का आयोजन 26 से 31 अगस्त तक किया गया। जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत आयोजित खेल सप्ताह का आगाज 26 अगस्त को प्रभात फेरी के साथ किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने खिलाडिय़ों को स्वस्थ रहने की प्रतिज्ञा दिलवाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद खेल सप्ताह के दौरान बालक बालिका वर्ग में रस्सा कशी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, बास्केटबॉलए सामूहिक योग अभ्यास एवं बालिका वर्ग में रुमाल झपट्टा एवं सतोलिया खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी तरह 29 अगस्त हॉकी के जादूगर एवं महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जयंती पर प्रात 3 किलोमीटर की रन फॉर फीट का आयोजन हुआ एवं शाम को बालक वर्ग की हॉकी खेल की प्रतियोगिता हुई। इसके साथ ही खिलाडिय़ों की ओर से स्टेडियम में पौधरोपण एवं सामूहिक श्रमदान कर खेल मैदान को स्वच्छ किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के खेल सप्ताह का समापन समारोह मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर प्रताप सिंह अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर एम आर बगडिय़ा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अरुण पुरोहित, जिला टेनिस संघ सचिव बाबूलाल शर्मा, सीनियर अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी रमेश गोदारा के आथित्य में इंदिरा इंडोर स्टेडियम में किया गयाए समापन समारोह में बास्केटबॉल का फाइनल मुकाबला हुआ उसके पश्चात खेल सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्माएजिला वूशु संघ के संरक्षक मन्वंत गहलोतए सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक देवी सिंह महेचाए शारीरिक शिक्षक व अल्पकालीन प्रशिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन खेल प्रेमी मदन सिंह राजमथाई द्वारा किया गया।