
महाविद्यालय में खेलकूद सप्ताह, दिखा उत्साह
राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को खेलकूद सप्ताह के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं की शतरंज प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा शांति विजेता रही, जबकि बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा उषा उपविजेता रही। छात्राओं की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा भावना पंवार प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा लक्ष्मी कंवर द्वितीय व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह 10 जनवरी 2024 को महाविद्यालय में ऊंची कूद एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
खेल सप्ताह में क्रिकेट और दौड़ प्रतियोगिता
स्थानीय एसबीके राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेल सप्ताह के तहत मंगलवार को विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ एसएस मीणा ने बताया कि विद्यार्थियों में टीम भावना तथा संर्वागीण व्यक्तित्व विकास के लिए आयुक्तालय की ओर से 8 से 13 जनवरी 2024 के बीच महाविद्यालय में खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को छात्रा वर्ग के 100 मी. एवं 200 मी. दौङ और कैरम तथा छात्र वर्ग के कैरम और क्रिकेट खेलों का आयोजन किया गया। छात्रा वर्ग 100 मी. दौड़ में प्रथम स्थान पर फातिमा बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर रेखा बीए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर सुनिता बीए प्रथम वर्ष रही। छात्रा वर्ग 200 मी. दौड़ में प्रथम स्थान पर फातिमा बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर सुनिता भाटी बीए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका बीएससी तृतीय वर्ष रही। छात्रा वर्ग कैरम में प्रियंका परिहार बीकॉम तृतीय वर्ष एवं निर्मला सुथार बीकॉम द्वितीय वर्ष विजेता तथा प्रियंका बालोच बीएससी तृतीय वर्ष एवं रेखा खत्री बीए तृतीय वर्ष उपविजेता रही। छात्र वर्ग कैरम में जगन्नाथ एवं युवराज विजेता तथा चन्द्रवीर एवं कुलदीप उपविजेता रहे। छात्र वर्ग क्रिकेट में टीम जितेन्द्र कुमार विजेता तथा टीम विक्रमसिंह उपविजेता रही। इस दौरान राजेश कुमार कसाना, बिजेन्द्र कुमार सैनी, संगीता चौधरी, रोशनी भूतङा, भगवानाराम आदि संचालक तथा आयोजक रहे। प्राचार्य डॉ. एसएस मीणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ. धीरेन पंवार, डॉ. ममता शर्मा प्रतियोगिताओं के आयोजक मण्डल के निर्देशक रहे।
Published on:
09 Jan 2024 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
