22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

41 करोड़ से पोकरण में बनेगा उप जिला चिकित्सालय

- भवन निर्माण की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी

2 min read
Google source verification
41 करोड़ से पोकरण में बनेगा उप जिला चिकित्सालय

41 करोड़ से पोकरण में बनेगा उप जिला चिकित्सालय

पोकरण. राज्य सरकार की ओर से गत बजट के दौरान पोकरण में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया था। जिसके नए भवन के लिए करीब 41 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे नए व अत्याधुनिक अस्पताल भवन का निर्माण किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार तथा चिकित्सा सुविधा व सेवा मुहैया हो सके। गौरतलब है कि पोकरण में वर्षों पुराना राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हो रहा था। मरीजों की बढ़ती भीड़, दुर्घटना के दौरान घायलों के उपचार की व्यवस्था आदि को देखते हुए अस्पताल को क्रमोन्नत करने की मांग की जा रही थी। जिस पर राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत की तथा अस्पताल को क्रमोन्नत करने की मांग की। क्षेत्रवासियोंं की मांग को देखते हुए मंत्री के प्रयास पर राज्य सरकार की ओर से गत बजट भाषण के दौरान पोकरण के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को राजकीय उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया था।
यह है पोकरण का महत्व
- पोकरण विधानसभा क्षेत्र सुदूर गांवों व ढाणियों में विस्तृत भू-भाग में फैला हुआ है।
- पोकरण क्षेत्र के विभिन्न गांवों व ढाणियों से मरीज अपने उपचार के लिए पोकरण आते है।
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर स्थित होने के कारण आए दिन सड़क हादसों के दौरान भी घायलों को पोकरण लाया जाता है।
- बाबा रामदेव के ***** मेले में लाखों श्रद्धालु पोकरण से होकर गुजरते है तथा बीमार पडऩे या हादसे में घायल हो जाने पर उपचार यहीं होता है।
- सेना व सीमा सुरक्षा बल की स्थायी छावनियां भी पोकरण में स्थित है।
- देश की सबसे बड़ी पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भी वर्षभर युद्धाभ्यास होता है और कई बार हादसा हो जाने पर घायलों को पोकरण अस्पताल लाया जाता है।
- सामुदायिक स्तर के अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलने पर मरीजों व घायलोंं को जोधपुर जाना पड़ता है।
41 करोड़ से बनेगा अत्याधुनिक भवन
पोकरण के अस्पताल को राजकीय उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किए जाने के बाद जैसलमेर रोड पर जिला परिवहन कार्यालय के पास अस्पताल के लिए भूमि आवंटन किया गया था। भूमि आवंटन के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से गुरुवार को भवन निर्माण के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। स्वीकृति के अनुसार पोकरण में 41 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक भवन निर्माण किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले मरीजों व घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा व सेवा मिल सके।
गुणवत्ता के साथ शीघ्र होगा भवन निर्माण
क्षेत्र के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल को क्रमोन्नत किया था। अब भवन निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से करीब 41 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र ही गुणवत्ता के साथ अत्याधुनिक भवन का निर्माण किया जाएगा, ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
- शाले मोहम्मद, मंत्री अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग व विधायक, पोकरण।