भवन में अचानक लगी आग
भवन में अचानक लगी आग
जैसलमेर
Updated: April 30, 2022 07:52:20 pm
भवन में अचानक लगी आग
लाठी. गांव के मुख्य बाजार के पास स्थित ग्राम विकास अधिकारी भवन में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। भवन खंडहर होने के कारण ग्राम विकास अधिकारी यहां नहीं रहता है, न ही यहां कोई कागजात थे। ऐसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। गांव के मुख्य बाजार में ग्राम विकास अधिकारी भवन का निर्माण वर्षों पूर्व करवाया गया था। निर्माण के बाद एक बार भी मरम्मत नहीं होने के कारण भवन पूरी तरह से जर्जर व खंडहर हो चुका है। ऐसे में यहां ग्राम विकास अधिकारी निवास नहीं करते है तथा कागजात व सामान भी यहां नहीं रखा गया है। सारसंभाल के अभाव में भवन में कचरा व मलबा जमा पड़ा है तथा भवन के आसपास झाडिय़ां लगी हुई है। शुक्रवार रात भवन के पास लगी झाडिय़ों में अचानक आग लग गई। जिससे झाडिय़ां, कचरा तथा भवन के दरवाजे व खिड़कियां धूं-धूं कर जलने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों को देखकर कैलाश मेघवाल, हेमाराम, फारुख, राजमल, श्रीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए तथा पानी व रेत डालकर दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया। ग्राम विकास अधिकारी भवन के पास मुख्य बाजार में किराणा, खाद बीज भंडार, सिलाई, कपड़े की दुकान, मेडिकल, सब्जी भंडार सहित कई प्रकार की दुकानें स्थित है। यदि आग पर तत्काल काबू नहीं होता और आग भीषण हो जाती तो यहां अन्य दुकानों के चपेट में आने व बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।

भवन में अचानक लगी आग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
