
पत्रकार वार्ता... कांग्रेस शासन में कष्ट में रही है स्वर्णभूमि: त्रिवेदी
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री गहलोत की गारंटी में बहुत अंतर है। गहलोत की गारंटी भ्रष्टाचार, पेपर लीक, महिलाओं पर अत्याचार, अर्थव्यवस्था का नुकसान और कट्टरपंथी ताकतों के सिर उठाने से जुड़ी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से जातिगत जनगणना का मसला उठाए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पहले राहुल यह बताएं कि पं. नेहरु से लेकर कांग्रेस के विभिन्न प्रधानमंत्रियों ने देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवाई। यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस राज के दौरान स्वर्णभूमि कहलाने वाला जैसलमेर अत्यंत कष्ट में रहा है। यहां भूमि घोटाला, सहकारिता क्षेत्र में भ्रष्टाचार, भू माफियाओं की तरफ से जमीनों पर अवैध कब्जे जैसे अनेक अपराध हुए हैं। भाजपा की सरकार बनने पर एसटीएफ का गठन कर सभी घोटालों की जांच करवाई जाएगी। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ इडी की कार्रवाई पर त्रिवेदी ने कहा कि विगत दशकों के दौरान कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में जेलों व अदालतों के चक्कर काटते रहे हैं।
Published on:
20 Nov 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
