1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकन्या समृद्धि योजना पोस्टर का विमोचन

-बेटियों के लिए डाक विभाग की पहल

2 min read
Google source verification
सुकन्या समृद्धि योजना पोस्टर का विमोचन

सुकन्या समृद्धि योजना पोस्टर का विमोचन

जैसलमेर. नव वर्ष की शुरुआत के साथ जैसलमेर में डाक विभाग ने नई पहल करते हुए सामाजिक दायित्व को लेकर पितृसतात्मक परिवार की लीक से हट कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मिशन के तहत कन्याओं के सुकन्या खाते खोलकर उनका भविष्य सुनिश्चित करने की नई इबादत शुरू की है। जिले की 10 वर्ष तक आयु तक की सुयोग्य कन्याओं के खाते खोलने का महा अभियान डाक विभाग की ओर से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा, जिसका आगाज सोमवार से हुआ। जिला डाक अधीक्षक उदय शेजू व डॉ. रेवंतराम पंवार ने पोस्टर विमोचन कर किया गया। इसी क्रम मे जिला डाक अधीक्षक उदय शेजू ने बताया कि भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति का स्थान अहम है। सुकन्या समृद्धि योजना केवल निवेश का ही एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। जिले मे अभी तक 16 हजार से भी ज्यादा बालिकाओं के सुकन्या योजना के खाते खुलवाए जा चुके है। डॉ. रेवंतराम पंवार ने बताया कि इस योजना के आर्थिक के साथ साथ सामाजिक आयाम भी महत्वपूर्ण है। इसमे जमा धन राशि पूर्णतया बेटियों के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कॅरियर एवं विवाह मे उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी। शेजू ने बताया कि डाक घर मे न्यूनतम 250 रुपए से दस साल तक कि बालिकाओं का सुकनाया खाता खुलवाया जा सकता है । इसमे एक बिटिया वर्ष में न्यूनतम 1000 रुपए व अधिकतम 1.5 लाख तक जमा किया जा सकेगा। सुकन्या की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व सनोयर्न राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकेगी। उन्होंने बताया कि सुकन्या योजना मे वर्तमान में ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है। डॉ. रेवंतराम ने बताया कि भारत सरकार की इस महत्वाकांशी योजना मे सभी को भागीदारी अदा करनी चाहिए । डाक विभाग मे जमा राशि सुरक्षित निवेश है। इस अवसर पर निरीक्षक डाक घर अर्जुनराम सुथार, नारायण, अमित, विरधाराम व अन्य डाक कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।