
स्वर्णनगरी में हर दिन धूप की चमक में तेजी आने से गर्मी का असर भी गहरा रहा है। बीते दिनों की भांति मंगलवार को भी सूरज की किरणों ने अपनी प्रखरता से हर किसी को परेशान करने में कसर नहीं छोड़ी। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 38.7 और न्यूनतम 20.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया है, जो गत सोमवार को क्रमश: 37.4 व 18.3 डिग्री रहा था। इस तरह से अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 40 डिग्री के स्तर की ओर बढ़ रहा है। दोपहर में कड़ी धूप के कारण लोगों के लिए घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सडक़ों पर निकले स्थानीय बाशिंदे व पर्यटक गर्मी से बचाव का जतन किए हुए ही नजर आए। धूप में खड़ी दुपहिया वाहनों की सीटें काफी गर्म होने लगी है। यही कारण है कि अब लोग उन्हें खड़ा करने के लिए पेड़ या किसी दीवार की छांव की तलाश करते दिखाई देते हैं। बाजार में पानी की प्रचुरता वाले फलों की बिक्री बढ़ गई है। शीतल पेय पदार्थों के साथ आइसक्रीम पार्लर आदि पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है।
Published on:
01 Apr 2025 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
