scriptसूरज ने तरेरी आंखें, फिर 35 के पार हुआ पारा | Sun tears eyes, then mercury crossed 35 | Patrika News
जैसलमेर

सूरज ने तरेरी आंखें, फिर 35 के पार हुआ पारा

– जैसलमेर में गर्मी में घटत-बढ़त का दौर

जैसलमेरMar 10, 2023 / 07:19 pm

Deepak Vyas

सूरज ने तरेरी आंखें, फिर 35 के पार हुआ पारा

सूरज ने तरेरी आंखें, फिर 35 के पार हुआ पारा

जैसलमेर. स्वर्णनगरी सहित जिले भर में गर्मी एक बार पुन: रंग दिखाने लगी है। कुछ दिन पहले पश्चिमी विक्षोभ के असर से गर्मी के तेवरों में आई थोड़ी नरमी अब गायब हो गई है। शुक्रवार को सूरज की प्रखर किरणों ने दोपहर के समय लोगों को खूब सताया। घरों व प्रतिष्ठानों में पंखें पूरी क्षमता के साथ चलाने पर लोग मजबूर हुए। वहीं स्वर्णनगरी में भ्रमण के लिए पहुंच रहे सैलानियों ने धूप से बचाव के लिए चश्में, टोपी आदि साधनों का सहारा लिया। गत दिवस के मुकाबले शुक्रवार को अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री की बढ़त रिकॉर्ड की गई। दिनभर आकाश एकदम साफ रहा। दो दिन पहले बादलों का डेरा रहने से धूप की प्रखरता में कमी आई थी। दिन के अलावा रात के तापमान में भी अब धीरे-धीरे वृद्धि का दौर है। ऐसे में अलसुबह से रात के समय काम आने वाले गरम वस्त्र अब लगभग संदूकों के हवाले किए जा चुके हैं।
एक सप्ताह में मौसम की चाल
तिथि अधिकतम न्यूनतम
4 मार्च 32.0 18.4
5 मार्च 33.6 18.8
6 मार्च 35.4 20.4
7 मार्च 34.6 18.7
8 मार्च 32.4 16.3
9 मार्च 35.5 18.3
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो