धूप दिला रही राहत, शाम होते ही सर्दी
स्वर्णनगरी के मौसम में दिन और रात का अपना मिजाज बंध गया है।
स्वर्णनगरी के मौसम में दिन और रात का अपना मिजाज बंध गया है। दिन में खिलने वाली धूप जहां लोगों को सर्दी से राहत दिला रही है वहीं सूर्यास्त के बाद से रात के समय सर्दी का शिद्दत से अहसास हो रहा है। तापमान में ज्यादा हेरफेर अभी तक नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.5 और न्यूनतम 7.8 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया जो गत बुधवार को क्रमश: 24.3 और 7.4 रहा था। सुबह के समय गुरुवार को भी आसमान में हल्का कोहरा छाया हुआ था, जो 9 बजे के आसपास साफ हो गया। आसमान के साफ होने से दिन में अच्छी धूप खिली और बड़े-बुजुर्गों ने उसमें बैठ कर जाड़े से निजात पाई। आने वाले दिनों में न्यूनतम पारा एक-दो बार 6 डिग्री या उससे भी कम के स्तर तक लुढक़ सकता है।
Hindi News / Jaisalmer / धूप दिला रही राहत, शाम होते ही सर्दी