31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकीय विद्यालयों में संचालित ‘बैक टू स्कूल’ व ‘आओ घर में सीखे-2.0’ कार्यक्रम का पर्यवेक्षण

राजकीय विद्यालयों में संचालित 'बैक टू स्कूल' व 'आओ घर में सीखे-2.0' कार्यक्रम का पर्यवेक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
राजकीय विद्यालयों में संचालित 'बैक टू स्कूल' व 'आओ घर में सीखे-2.0' कार्यक्रम का पर्यवेक्षण

राजकीय विद्यालयों में संचालित 'बैक टू स्कूल' व 'आओ घर में सीखे-2.0' कार्यक्रम का पर्यवेक्षण

जैसलमेर. विद्यार्थियों को शिक्षण अधिगम गतिविधियों से सतत रूप से जोड़े रखने के लिए 'बैक टू स्कूलÓ एवं 'आओ घर में सीखे 2.0Ó कार्यक्रम प्रारंभ किए गए है। रामगोपाल पारीक, वित्तीय सलाहकार, राजस्थान स्कूल षिक्षा परिषद जयपुर की ओर से जिले के राउमावि देवीकोट, राबाउप्रावि देवीकोट, रेगिस्तानी छात्रावास देवीकोट का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि शालादर्पण पोर्टल पर स्माइल मॉड्यूल की प्रविष्टियों का अपडेशन, विद्यार्थियों की वर्कशीट एवं पोर्टफोलियो संधारण का अवलोकन, विद्यार्थियों के साप्ताहिक क्विज में भागीदारी का प्रबोधन, विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा 2021 में कक्षा 10 व 12 के लिए विषय समितियों के गठन की विद्यालय रिकार्ड में वस्तुस्थिति, बोर्ड परीक्षा 2021 में कक्षा 10 व 12 के परिणाम के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित अंकों को बोर्ड पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है अथवा नहीं की जानकारी प्राप्त की। सूचनाओं का अपडेषन तत्काल करने को कहा। रेगिस्तानी छात्रावास देवीकोट में चारदीवारी बनाने की आवष्यकता जताई। राबाउप्रावि देवीकोट के निरीक्षण में कार्य संतोषजनक पाया गया एवं अतिरिक्त कक्षा कक्षा की आवश्यकता जताई। इसके बाद राउमावि फतेहगढ़ तथा स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल फतेहगढ का पर्यवेक्षण किया गया है। संस्थाप्रधानों को विद्यालय रिकार्ड, पोर्टफोलियो प्रवेशोत्सव के दौरान हाउस होल्ड सर्वे प्रभारी तरीके से कर नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया एवं शालादर्पण अपडेशन प्रभावी रूप से समयबद्ध संधारित करने को कहा एवं किए गए कार्यो की सराहना की। निरीक्षण दल के साथ कार्यक्रम अधिकारी रेवंताराम, कनिष्ठ सहायक भवानीसिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।