scriptस्वामित्व योजना में होगा गांवों की आबादी भूमि का सर्वे | Survey of land in villages will be done in the ownership plan | Patrika News

स्वामित्व योजना में होगा गांवों की आबादी भूमि का सर्वे

locationजैसलमेरPublished: Jan 30, 2021 10:32:58 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-तैयार किया जाएगा मानचित्र

स्वामित्व योजना में होगा गांवों की आबादी भूमि का सर्वे

स्वामित्व योजना में होगा गांवों की आबादी भूमि का सर्वे

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्रेट सभागार में स्वामित्व योजना विषयक बैठक हुई। जिला कलक्टर मोदी ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत जैसलमेर जिले के गांवों की आबादी भूमि का सर्वे भारतीय सर्वेक्षण विभाग की टीम की ओर से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी गांवों का ड्रोन सर्वे किया जाएगा तथा गांवों का डिजिटल मानचित्र तैयार किया जाएगा। इसके बाद में जिस व्यक्ति की जमीन होगी उस व्यक्ति को पट्टा दिया जाएगा। जिला कलक्टर मोदी ने कहा कि जमीन और प्रॉपर्टी का यह सीमांकन राजस्व विभाग एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिये की घर-घर जाकर सर्वे करें और सम्पत्ति के बारे में जानकारी लें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य से संबंधित डाटा शीघ्र ही संग्रहित कर जिला कलक्टर कार्यालय में प्रदान करेंगे।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा, एसएस नोडल अधिकारी भारत सर्वेक्षण रविन्द्र मीणा, भारतीय सर्वेक्षण से प्रेमसिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर शिवपाल, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ दिनेश विश्नोई, तहसीलदार जैसलमेर पुष्पेन्द्र पांचल, तहसीलदार फतेहगढ़ अशोक कुमार, विकास अधिकारी.सम सुखराम विश्नोई, विकास अधिकारी जैसलमेर एवं मोहनगढ़ हीराराम, विकास अधिकारी भणियाणा, विश्वनाथ शर्मा, विकास अधिकारी सांकड़ा गौतम चौधरी एवं सहायक विकास अधिकारी नाचना कैलाश चन्द्र उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो