
सीमा क्षेत्र में पकड़ा संदिग्ध, की जा रही पूछताछ
जैसलमेर. जैसलमेर जिले से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संदिग्ध युवक से पूछताछ के बाद उसे शाहगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां संदिग्ध से पूछताछ कर सकती हैं। बताया जाता है कि पकड़े जाने पर संदिग्ध ने पागलों जैसी हकरतें करनी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार सीमा से लगती लंगतला सीमा चौकी के पास एक युवक को प्रतिबंधित इलाके में घूमते हुए पकड़ा। बल की 149 बटालियन के जवानों ने यह कार्रवाई की। युवक के पास कुछ भी सामान बरामद नहीं हुआ। बताया जाता है कि करीब 25 वर्षीय दिखाई देने वाला संदिग्ध पूछताछ में अपना नाम तक नहीं बता पाया और उसने केवल बिहार का नाम उच्चारित किया। जानकारी के अनुसार संदिग्ध से एजेंसियों की तरफ से संयुक्त रूप से पूछताछ की जाएगी।
ऑपरेशन शिकंजा में 5 गिरफ्तार
पोकरण. पुलिस ने मंगलवार को कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर दबिश देकर ऑपरेशन शिकंजा के तहत 5 जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज के आदेशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के अंतर्गत समाजकंटकों, शराब माफियाओं, सम्पत्ति संबंधी अपराधों से संबंधित वांछित आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उपनिरीक्षक घेवरराम व सहायक उपनिरीक्षक धन्नाराम विश्रोई के नेतृत्व में दो अलग-अलग दल गठित किए गए। उनकी ओर से मंगलवार को दबिशें देकर कस्बे के बालीनाथ महाराज के आश्रम निवासी कविश पुत्र मुकेशनाथ, कैलाश टैकरी निवासी जितेन्द्र पुत्र घनश्याम वाल्मिकी, केलावा निवासी खुशालाराम पुत्र दुर्गाराम मेघवाल व दाताराम पुत्र तुलछाराम एवं खटीकों का मोहल्ला निवासी कालू पुत्र हनुमानराम खटीक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां उन्हें निजी मुचलके पर पाबंद कर जमानत पर रिहा किया गया।
Published on:
25 Apr 2023 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
