16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान से गिरी संदिग्ध वस्तु, किसानों व ग्रामीणों में मचा हड़कंप

डेलासर गांव के पास एक नलकूप पर शनिवार सुबह आसमान से सफेद रंग का रिमोट कंट्रोल जैसी वस्तु गिरी। इसकी सूचना से किसानों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
suspicious object falling from sky in jaisalmer

लाठी (जैसलमेर)। क्षेत्र के डेलासर गांव के पास एक नलकूप पर शनिवार सुबह आसमान से सफेद रंग का रिमोट कंट्रोल जैसी वस्तु गिरी। इसकी सूचना से किसानों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में संदिग्ध वस्तु मौसम विभाग का यंत्र पाया गया, जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार डेलासर गांव के पास स्थित ओमप्रकाश महाराज के नलकूप पर शनिवार सुबह सफेद रंग की रिमोट कंट्रोलनुमा एक वस्तु आसमान से गिरी। संदिग्ध वस्तु से किसानों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों व किसानों की भीड़ लग गई। नलकूप के किसान पुखराज चौधरी ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया। सूचना पर लाठी थानाधिकारी अशोककुमार विश्नोई के निर्देशन में पदमसिंह भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।

जांच में निकला मौसम विभाग का रेडियोसोंडे यंत्र
थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि डेलासर गांव के पास नलकूप पर मिली सफेद रंग की संदिग्ध वस्तु की जांच की गई तो सामने आया कि यह संदिग्ध वस्तु मौसम विभाग का यंत्र है, जिसे रेडियोसोंडे कहा जाता है। इसका उपयोग मौसम विभाग की ओर से तापमान में आर्द्रता व वायुदाब को मापने के लिए किया जाता है। यह उपकरण गुब्बारों की सहायता से आसमान में छोड़ा जाता है और गुब्बारों से हवा निकलने पर नीचे गिर जाता है। इससे किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। मौसम विभाग के यंत्र की जानकारी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।