
दर्ज मामले को लेंं वापिस, खुलवाएं रास्ता
पोकरण. कस्बे के माली समाज के बड़ी संख्या में आए लोगों ने मंगलवार को जुलूस निकालकर उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सुपुर्द किया। समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने चामुंडा माता मंदिर से एक जुलूस निकाला, जो मालियों का बास, सालमसागर तालाब, फोर्ट रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, जयनारायण व्यास सर्किल होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि गत दिनों समाज के ही एक परिवार की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें समाज के तथाकथित 11 पंच बताए गए है, जो समाज के पंच नहीं, बल्कि समाज की एक संस्था संत शिरोमणी लिखमीदास सेवा संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य है। उन्होंने बताया कि एक परिवार की ओर से संस्थान के सदस्यों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। ज्ञापन में समाज के लोगों ने उस एक परिवार पर स्थायीनाथ महाराज के आश्रम व साधोलाई तालाब की आगोर की भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। उसी परिवार की ओर से उपखंड अधिकारी न्यायालय में तरमीम शुद्धि का दावा भी लगाया गया था, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। साथ ही आगोर भूमि पर अतिक्रमण नहीं हो, इसके लिए तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि उस परिवार के पास खातेदारी भूमि 23 बीघा होने के बावजूद भी 40 बीघा भूमि पर कब्जा किया गया है, जो अवैध है। साथ ही खसरा संख्या 1157 में स्थित गैरमुमकिन रास्ते को भी रोका गया है। जिस पर निर्माण कार्य करवाया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार की ओर से समाज के लोगों को धमकियां दी जा रही है। साथ ही परिवार के एक सदस्य पर सीआइडी सीबी में होने के कारण पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि स्थायीनाथ महाराज के आश्रम की जमीन कुर्क होने के बाद भी यहां अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाया गया है और ट्रांसफार्मर लगाया गया है। यहां की गई तारबंदी व जाली को भी तोड़ दिया गया है। उन्होंने परिवार के सदस्य जो सीआइडी में कार्यरत है, उसका जोधपुर संभाग से बाहर स्थानांतरण करने, परिवार की ओर से तथाकथित पंचों के विरुद्ध दर्ज करवाए गए मुकदमे को खारिज करने, गैरमुमकिन रास्ते को खुलवाने, अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए बताया कि यदि 3 दिन में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो समाज के लोगों की ओर से धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
Published on:
25 Apr 2023 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
