scriptसरकारी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के घर नहीं जाएंगे टैंकर | Patrika News
जैसलमेर

सरकारी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के घर नहीं जाएंगे टैंकर

पोकरण क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी की ओर से क्षेत्र के सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों व सक्षम लोगों के घरों में टैंकरों से आपूर्ति नहीं करने के निर्देश पर उपखंड अधिकारी की ओर से आदेश जारी किया गया है।

जैसलमेरMay 31, 2024 / 08:05 pm

Deepak Vyas

pokaran
पोकरण क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी की ओर से क्षेत्र के सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों व सक्षम लोगों के घरों में टैंकरों से आपूर्ति नहीं करने के निर्देश पर उपखंड अधिकारी की ओर से आदेश जारी किया गया है। गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान क्षेत्र की पानी व बिजली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में गांवों व ढाणियों में कई जरुरतमंद परिवार पानी से वंचित है। ऐसे में सरकार के निर्देश पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। कई बार ठेकेदारों की ओर से सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों व सक्षम लोगों के फोन आने पर उनके घरों में भी टैंकरों से पानी की आपूर्ति कर दी जाती है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता से स्वीकृत पोइंट के अलावा सार्वजनिक स्थलों, पशुखेलियों, गोशालाओं में पानी की आपूर्ति की जाए। क्षेत्रीय विधायक के निर्देश के बाद शुक्रवार को उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल की ओर से एक आदेश पत्र जारी किया गया। इसमें उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों व टैंकरों से पानी आपूर्ति के ठेकेदारों को टैंकरों के जरिए प्राथमिकता से बीपीएल परिवारों, विद्यालयों, सार्वजनिक पशुखेलियों, गोशालाओं में पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए है। साथ ही आर्थिक रूप से सक्षम परिवारों, सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी या जनप्रतिनिधि है, उनके घरों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति नहीं करने के लिए भी निर्देशित किया है।

Hindi News/ Jaisalmer / सरकारी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के घर नहीं जाएंगे टैंकर

ट्रेंडिंग वीडियो