22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर का यह सरकारी स्कूल बना प्रदेश का पहला सोलर उर्जा संयत्र वाला विद्यालय

जैसलमेर. जिले के सरहदी क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत टावरीवाला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रदेश का पहला राजकीय विद्यालय बना है। उम्मीद जताई जा रही है कि यहां छात्रों की पढ़ाई परंपरागत बिजली की समस्या के कारण बाधित नहीं होगी और अनियमित विद्युतापूर्ति व लंबी कटौती पढ़ाई में बाधक नहीं बन सकेगी। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने अपनी सीएसआर योजना के तहत विद्यालय में 5 किलोवाट क्षमता का सोलर उर्जा संयत्र स्थापित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jaisalmer news

जैसलमेर का यह सरकारी स्कूल बना प्रदेश का पहला सोलर उर्जा संयत्र वाला विद्यालय

जैसलमेर. जिले के सरहदी क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत टावरीवाला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रदेश का पहला राजकीय विद्यालय बना है। उम्मीद जताई जा रही है कि यहां छात्रों की पढ़ाई परंपरागत बिजली की समस्या के कारण बाधित नहीं होगी और अनियमित विद्युतापूर्ति व लंबी कटौती पढ़ाई में बाधक नहीं बन सकेगी। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने अपनी सीएसआर योजना के तहत विद्यालय में 5 किलोवाट क्षमता का सोलर उर्जा संयत्र स्थापित किया है। विद्यालय में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऑयल इंडिया लिमिटेड पीके शर्मा निदेशक, व डॉ. पी चंद्रशेखरन ने लगभग साढे चार लाख रूपए की लागत से स्थापित सोलर संयत्र तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग 10 लाख रूपए से भी अधिक लागत में निर्मित छात्र-छात्रा शौचालय का आगाज कर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्रा को सुपुर्द किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कमल कुमार व्यास मौजूद थे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व राजस्थान परियोजना ऑयल इंडिया के कार्यकारी निदेशक एमसी मिश्रा ने बालिका व गरीब तबके के छात्रों को शिक्षा में सहयोग की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेशदत्त सुथार, अजय मीणा, बीएल शर्मा, बाबूसिंह व भीष्म महर्षि उपस्थित थे। प्रधााचार्य प्रमोद मिश्रा ने अतिथियों का सम्मान किया।