21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक राष्ट्र के निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक

-रोटरी शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

less than 1 minute read
Google source verification
शिक्षक राष्ट्र के निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक

शिक्षक राष्ट्र के निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक

जैसलमेर. शिक्षक विद्यार्थियों को अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है। शिक्षक राष्ट्र के निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक होते है। यह बात जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदै ने सोमवार शाम को स्थानीय उत्कर्ष भवन में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब जैसलमेर स्वर्णनगरी की ओर से आयोजित ‘रोटरी शिक्षक सम्मान समारोह 2023 में मुख्य अतिथि के रूप मे व्यक्त किए। अध्यक्षीय उद्बोधन में नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि गुरू के बिना ज्ञान संभव नही है। व्यक्ति के जीवन मे गुरू की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि व शिक्षाविद परमानन्द कपटा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरू का सर्वोच्च स्थान है। शिक्षक समाज में सम्मान का हकदार है। इस अवसर पर नादस्वरम के संगीत साधकों अनिल पुरोहित एवं हेमंत हर्ष ने जयप्रकाष हर्ष के सानिध्य में सरस्वती वंदना एवं गुरु वंदना की प्रस्तुति दी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रतीष चांडक ने बताया कि समारोह के आरम्भ में रोटरी क्लब के मयंक भाटिया, महेन्द्र व्यास, उमाशंकर, केके व्यास, राधेश्याम शर्मा तथा राजेश भाटिया ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रतीष चांडक ने स्वागत भाषण पेश किया। इस दौरान श्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों में गजेन्द्र कुमार पोषवाल, रजब अली, आशा छंगाणी, राजकुमारी वासु, अनुसुया भाटी, आजाद पुरोहित, यूसुफ कलर, बुटाराम गेंवा, नरेश कुमार, नूपुर भाटिया, वैशाली श्रीमाली, रानी खत्री, अल्का शर्मा, दौलत इणखिया, सुरेंन्द्रसिंह, मनीषा खत्री, सत्यप्रकाश महेचा, भूरसिंह भाटी, रमेश आचार्य, सुनीता चूरा, मो. युनुस, सुदीप व्यास, पूजा सारस्वत, पंकज सोनी, प्रीती भाटिया, रीतिका शर्मा, गंगाराम, दिनेश कुमार, महेन्द्र सेठी तथा हरसहाय यादव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हेमलता भाटी तथा सुनिता कंवर चौहान को रोटरी विशेष शिक्षक सम्मान 2023 प्रदान किया गया। सचिव राहुल जैन ने आभार जताया। संचालन आशाराम सिंधी ने किया।