12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक ने स्माइल प्रोजेक्ट वाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो किया अपलोड, लेफ्ट हुए कई सदस्य

-अभिभावकों और विद्यार्थियों में रोष

2 min read
Google source verification
शिक्षक ने स्माइल प्रोजेक्ट वाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो किया अपलोड, लेफ्ट हुए कई सदस्य

शिक्षक ने स्माइल प्रोजेक्ट वाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो किया अपलोड, लेफ्ट हुए कई सदस्य

जैसलमेर. लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों को अध्ययन से जोड़े रखने के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे ऑनलाइन शिक्षा के अहम कार्यक्रम स्माइल प्रोजेक्ट में एक शिक्षक की ओर से अश्लील फोटो अपलोड करने और जानकारी में लाए जाने के बावजूद उसे डिलिट नहीं किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिक्षक की इस करतूत से संबंधित वाट्सएप ग्रुप में शामिल अभिभावकों व विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है। शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। दूसरी ओर उक्त शिक्षक का यह कारनामा समूचे शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति जैसलमेर के अंतर्गत आने वाले जियाई गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक चूनीलाल ने स्माइल प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए डीएल पैरेंट ग्रुप में गत २१ मई को रात्रि २.२१ बजे एक अश्लील फोटो अपलोड कर दिया। इस फोटो को अपलोड किए जाने के बाद इस ग्रुप में शामिल अभिभावकों व बच्चों में रोष फैल गया और उनमें से कई जने ग्रुप से ही लेफ्ट हो गए। इसकी जानकारी संबंधित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्य राउमावि धऊवा को होने पर उन्होंने उक्त शिक्षक चूनीलाल को वाट्सएप मैसेज कर तथा फोन कर आपत्तिजनक फोटो डिलिट करने के लिए कहा। आरोप है कि पीइइओ के कहने के बावजूद शिक्षक ने फोटो डिलिट नहीं किया। इस संबंध में पीइइओ ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
नोटिस में लगाए संगीन आरोप
ऑनलाइन शिक्षा संबंधी वाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो अपलोड करने वाले शिक्षक अपने कार्य के प्रति सजग नहीं रहने का भी मामला सामने आया है। पीइइओ ने उन्हें जारी नोटिस में कहा कि राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़े रखने के लिए गत २८ अप्रेल से प्रोजेक्ट स्माइल शुरू किया। जिसमें प्रत्येक शिक्षक को संबंधित विद्यालय के १० विद्यार्थियों को जोड़कर उन्हें शिक्षा देनी होती है, लेकिन शिक्षक चूनीलाल ने एक भी विद्यार्थी को ग्रुप में नहीं जोड़ा और न ही स्माइल के तहत दी जा रही शिक्षा की तरफ ध्यान दिया। पीइइओ ने इसे उनकी घोर लापरवाही मानते हुए राप्रावि जियाई के बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय बताया।
इस संबंध में पंचायत समिति जैसलमेर की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलवीर तिवारी ने बताया कि उक्त मामले में शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।