
स्वर्णनगरी में रविवार को सूरज की तल्ख किरणों ने लोगों को तेज गर्मी का भरपूर अहसास करवा दिया। दोपहर में गर्म हवाओं से वातावरण हल्की हीटवेव वाला हो गया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 42.0 और न्यूनतम 28.3 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। यह एक दिन पहले शनिवार को क्रमश: 39.0 और 26.2 डिग्री रहा था। इस तरह से अधिकतम तापमान में 3 और न्यूनतम में 2.1 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई। दिन में आसमान साफ रहा। बीते कुछ दिनों के दौरान भीषण गर्मी से मिली राहत की मोहलत अब खत्म होती प्रतीत हो रही है। आगामी दिनों में पारे की उछाल 44-45 डिग्री तक जा सकती है। शाम के समय भी हवाओं के थमे रहने से उमस का माहौल रहा। पंखों की हवा दिनभर बेअसर साबित हुई और लोगों को शीतल हवा के लिए कूलर व एयरकंडीशनर का सहारा ही लेना पड़ा।
Published on:
11 May 2025 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
