
स्वर्णनगरी जैसलमेर में मौसम के मिजाज में करीब 10 दिनों बाद तब्दीली ने लोगों को राहत पहुंचाई है। शुक्रवार को सुबह से तेज गति की शीतल हवाओं ने माहौल को पूरी तरह से खुशनुमा कर दिया, जिससे मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों का दिन बन गया। ऐसे ही बाद में भी दिन भर हवाओं के चलते धूप की तपिश भी कम महसूस की गई और उमस व चिपचिपाहट भरी गर्मी से शहरवासियों के साथ सैलानियों को निजात मिल गई। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 34.7 और न्यूनतम 25.0 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया, जो एक दिन पहले गुरुवार को क्रमश: 37.7 और 26.7 डिग्री सै. था। इस तरह से अधिकतम तापमान में 3 डिग्री व न्यूनतम में 1.7 डिग्री की उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। दिन के समय आकाश में हल्के बादल भी छाए हुए थे। जिन्होंने सूर्य की तप्त किरणों को जमीन पर आने के दौरान मद्धम करने का काम किया। शाम व रात के समय ठंडी बयार चलने से लोग देर रात तक पार्कों व सडक़ों पर टहलने व विश्राम करने में आनंद का अनुभव कर रहे हैं।
Published on:
13 Sept 2024 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
