
खरगोश का शिकार करने के आरोपी को पकड़ा
जैसलमेर जिले के कबीर बस्ती गांव से खरगोश का शिकार करने का शिकारी पकड़ा गया है। वन्यजीव प्रेमियों के सहयोग से वन विभाग ने शिकारी केशरनाथ को उसके घर से पकड़ा। वन विभाग को जानकारी मिली थी कि शिकारी केशरनाथ ने एक खरगोश को पकड़ा है और वह उसे आगे बेचने की फिराक में है। इस पर विभाग की टीम ने वन्यजीव प्रेमियों के साथ मिलकर कबीर बस्ती गांव में उसके घर पर दबिश देकर उसे पकड़ा। उसके पास से एक खरगोश, खरगोश पकडऩे का औजार, मरु लोमड़ी की पूंछ व हरिण के सींग भी बरामद किए गए हैं। उसके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग ने उसके पास से बाइक को भी बरामद किया है। बताया जाता है कि केशरनाथ पेशेवर शिकारी है और वह लंबे समय से वन्य जीवों का शिकार करके बाजार में बेचता रहा है। उसके पास से बरामद किए गए घायल खरगोश को पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है। वन विभाग की कार्रवाई वनपाल भोमाराम बिश्नोई और पुरुषोत्तम द्वारा की गई और शिकारियों को पकडऩे में वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम बिश्नोई और श्याम बिश्नोई का मुख्य रूप से सहयोग रहा है।
Published on:
10 Jan 2024 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
