30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

10 माह बाद पोकरण पहुंची रेल

less than 1 minute read
Google source verification
कार्यवाहक डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कार्यवाहक डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पोकरण. कोरोनाकाल के बाद सूने पड़े पोकरण रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को चहल पहल नजर आई। रेलवे विभाग की ओर से जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन शुरू किया गया है। यह रेल शुक्रवार को सुबह साढ़े 10 बजे पोकरण पहुंची। रेल में काफी यात्री सवार होकर यहां पहुंचे तथा कुछ यात्री यहां से जैसलमेर के लिए रवाना हुए। 10 माह बाद पहली बार रेल पोकरण पहुंचने पर यात्रियों में खुशी नजर आई। साथ ही रेलवे स्टेशन पर चहल पहल भी देखने को मिली। रेलवे स्टेशन के पास बैठे दुकानदारों ने भी रेल सेवा शुरू होने पर खुशी जताई। हालांकि रेलवे विभाग की ओर से अभी तक सामान्य टिकट सेवा शुरू नहीं की गई है। जिसके कारण जोधपुर अथवा जैसलमेर के लिए रिजर्वेशन आवश्यक होगा। जिसके कारण यात्रियों की संख्या काफी कम रही।
अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाएं
कोरोनाकाल के बाद शुक्रवार को पहुंची रेल के साथ रेलवे विभाग जयपुर से सीएसटीई प्रोजेक्ट व कार्यवाहक मंडल रेल प्रबंधक विजयलक्ष्मी कौशिक, वरिष्ठ अधिकारी अनुज भी पोकरण पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर समाजसेवी ओमप्रकाश शर्मा ने पोकरण को लम्बी दूरी की रेलों से जोडऩे, अतिरिक्त बुकिंग खिड़की शुरू करने, रिजर्वेशन के लिए अतिरिक्त खिड़की लगाकर स्टाफ लगाने की मांग की। कार्यवाहक डीआरएम कौशिक ने पत्रिका से बातचीत करते हुए बताया कि पोकरण रेलवे स्टेशन अतिरिक्त बुकिंग खिड़की खोलने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही फलोदी-जैसलमेर रेलवे मार्ग पर सिग्नलिंग वर्तमान में मैकेनिकल है। जिसे इलेक्ट्रिक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य भी किया जा रहा है। इस कार्य का निरीक्षण किया गया है तथा जैसलमेर तक शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण होगा।