
हाथ में ध्वज और बाबा रामदेव के जयकारे…। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर रविवार को बाबा रामदेव के मेले में श्रद्धालुओं की लंबी कतार 3 किमी तक लग गई। उमस और तेज धूप के बावजूद आस्था के केन्द्र लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में धोक लगाने के लिए सुबह से देर रात तक दौर चला। एक दो तीन चार, बाबे थारी जय जयकार, बाबो किगों आपा रौ, आपा किरां बाबै रा..। के जयघोष के बीच मंदिर के मुख्य गेट से लेकर धोक लगाने के स्थल तक श्रद्धालुओं में उत्साह भरने का काम कर रहे थे। मंदिर में बाबा रामदेव के भजन पूरे दिन गूंजने लगे। मन्नत पूरी होने पर कोई सैकड़ों, हजारों किमी से पैदल आ रहा है। कोई कनक दंडवत तो कोई रेंगते हुए बाबा रामदेव के दरबार रामदेवरा में पहुंच रहे। श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि दर्शन करके मंगल कामना कर रहे है। बाबा रामदेव को प्रसादी में नारियल और पतासा, मखाना, मिश्री, बूंदी का प्रसाद हर श्रद्धालु के हाथ में नजर आया।
लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए देश व प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवक शुरू हो गई है। रविवार को लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की एक लंबी कतार आरसीपी गोदाम तो दूसरी कतार रेलवे स्टेशन तक जा पहुंची। भादवा सुदी प्रतिपदा और दितीया बीज को भी एक ही कतार रिकॉर्ड तोड़ लंबी लगती है। एक अनुमान के अनुसार पिछले एक माह में करीब 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं ने अभी तक बाबा रामदेव समाधि के दर्शन किए है। ऐसे में इस बार बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकता है। बाबा रामदेव मेले में करीब 30 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान रहता है। यही दौर आगामी भादवा सुदी पूर्णिमा तक बना रहा तो श्रद्धालुओं की संख्या 60 लाख को पार कर सकती है।
बाबा रामदेव के मेले में आने वाले लाखों यात्रियों की सुविधाओं को लेकर मेला प्रशासन इन दोनों जोर-जोर से तैयारीयो को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। बाबा रामदेव मेले का विधिवत शुभारंभ भादवा सुदी दितीया को ध्वजारोहण और स्वर्ण मुकुट प्रतिस्थापित होने के साथ होगा। जो भादवा सुदी पूर्णिमा तक चलेगा।
Published on:
25 Aug 2024 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
