22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजा पूरा जैसलमेर शहर

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों और डीजे की गूंज के बीच शनिवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों और डीजे की गूंज के बीच शनिवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न हुआ। गुलाल और अबीर से सराबोर श्रद्धालु नाचते-गाते हुए शोभायात्राओं में शामिल हुए। जगह-जगह जय गजानन्द महाराज और देवा ओ देवा के स्वर गूंजे तो श्रद्धा और उत्साह से भरे लोग गणेश प्रतिमाओं के दर्शन करने उमड़ पड़े।दस दिन तक चले गणेशोत्सव के समापन पर शहर की गलियों और मोहल्लों से निकली शोभायात्राएं सदर बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड और गड़ीसर रोड से होती हुई ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब पहुंचीं। तालाब पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने इस मौके पर गृह क्लेश दूर होने, परिवार में रिद्धि-सिद्धि बनी रहने और समाज को सद्बुद्धि मिलने की प्रार्थना की।

विशाल आदमकद गणेश प्रतिमाओं की सवारी जब मार्गों से होकर निकली तो शहर का हर कोना भक्तिमय हो उठा। शोभायात्राओं में शामिल युवाओं ने डीजे की धुनों पर जमकर नृत्य किया और गुलाल उड़ाते हुए अगली बार गणपति के जल्दी आने की कामना की। शहर की कॉलोनियों और गली-मोहल्लों में भी इसी प्रकार शोभायात्राओं का आयोजन हुआ और श्रद्धालु देर रात तक इस माहौल में डूबे रहे।