23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धा, उल्लास और भक्ति से सराबोर रहा सावन का पहला सोमवार

सावन के पहले सोमवार को जैसलमेर में आस्था, उल्लास और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

सावन के पहले सोमवार को जैसलमेर में आस्था, उल्लास और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह पो फटने से पहले ही शिवालयों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। हर ओर धार्मिक उत्साह का वातावरण बना रहा। मंदिरों में भजन-कीर्तन की गूंज और शिव नाम के जयकारों ने माहौल को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। शहर के मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, वरुणेश्वर महादेव, गज मंदिर, चंद्रमोलेश्वर, रत्नेश्वर, सिद्धेश्वर और देवचंद्रेश्वर सहित कई शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। मंदिरों को सजाया गया और विशेष प्रकाश व्यवस्था की गई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक और आकर्षक बन गया।

धार्मिक आयोजनों ने बढ़ाया उत्सव का रंग

सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिवभक्तों ने रुद्राभिषेक, शिव चालीसा और भजन-कीर्तन में भाग लिया। वहीं जैसलमेर से 5 किलोमीटर दूर स्थित शिवमड़ी दरबार में भी आस्था का ज्वार देखने को मिला। शिव पूजन के लिए आवश्यक बेर, बेलपत्र, दूध, दही और फूलों की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ रही। पूजा सामग्री खरीदने के लिए भक्तों में उत्साह देखने को मिला।