20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैदान बन गया तालाब, खेलना तो दूर यहां से गुजरना भी मुश्किल

पोकरण कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास खेल मैदान में बारिश के दौरान जमा पानी आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

2 min read
Google source verification

पोकरण कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास खेल मैदान में बारिश के दौरान जमा पानी आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। गत दिनों कस्बे में हुई बारिश के कारण यहां मैदान के एक तरफ पानी जमा हो गया है। जिम्मेदारों की ओर से यहां पानी की निकासी के प्रबंध करने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि कस्बे के मुख्य चौराहे के पास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं उसके पास विशाल खेल मैदान स्थित है। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ ही मरु महोत्सव व अन्य बड़े सरकारी आयोजन भी इसी मैदान में होते है। करीब डेढ़ दशक पूर्व मैदान के चारों तरफ बड़ी चारदीवारी का निर्माण करवाया गया। इस दौरान पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में हर साल बारिश के दौरान यहां तालाब की तरह पानी जमा हो जाता है, जो कई महिनों तक जमा रहता है। पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कुछ दिनों बाद यह पानी कीचड़ का रूप ले लेता है और यहां जमा मिट्टी से जमीन भी दलदली हो जाती है। इस दौरान यहां से गुजरना भी दुश्वार हो जाता है। ऐसे में खेल मैदान का महिनों तक कोई उपयोग नहीं हो पाता है।

महीनों तक जमा रहेगा पानी

राउमावि के पास स्थित विशाल मैदान में पूर्व-उत्तर दिशा में पानी का भराव होता है। पीछे भवानीपुरा आबादी स्थित है। चारदीवारी के पास ही भारी मात्रा में जमा पानी निकासी की व्यवस्था के अभाव में कई महिनों तक भरा रहता है। इसके साथ ही जमीन भी दलदली हो जाने के कारण मैदान में कोई आयोजन करना मुश्किल हो जाता है। बारिश के पानी, कीचड़ व दलदली जमीन के कारण यहां चलना भी दुश्वार हो जाता है। ऐसी स्थिति में कोई कार्यक्रम होने पर उसे राउमावि परिसर में अथवा अन्य जगह करना पड़ता है।

विद्यालय भवन व चार-दीवारी को खतरा

मैदान में लगातार पानी जमा रहने के कारण विद्यालय भवन व चारदीवारी को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है। यह पानी विद्यालय भवन व चारदीवारी की नींव में जा रहा है। जिससे भवन व चारदीवारी भी कमजोर होकर क्षतिग्रस्त हो रहे है। इसी प्रकार यहां पूर्व में मिनी स्टेडियम बनाया गया था। लगातार पानी जमा रहने के कारण स्टेडियम भी जर्जर हो गया था और हादसे की आशंका बन गई थी। जिस पर नगरपालिका की ओर से स्टेडियम में बने मंच, पवेलियन आदि को भी हटाया गया।

ऐसे तो कैसे होगा समारोह

मैदान में भारी मात्रा में पानी जमा होने से आधे से अधिक मैदान में कीचड़, गंदगी के साथ जमीन दलदली हो गई है। अगले माह स्वतंत्रता दिवस का उपखंड स्तरीय समारोह इसी मैदान में आयोजित होना है। समारोह से पहले पूर्वाभ्यास भी यहीं पर किया जाता है। ऐसे में कीचड़ के कारण यहां आने वाले विद्यार्थियों व अन्य लोगों को परेशानी से रु-ब-रु होना पड़ेगा।