9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्णनगरी में गर्मी का सितम, तन को झुलसा रही उमस

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम 27.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

स्वर्णनगरी में मौसम के मिजाज में गर्मी की तल्खी बरकरार है। सूर्य की तपिश और उस पर हवा में नमी के कारण उमस के दोहरे प्रहार से शहरवासियों सहित पर्यटक व ग्रामीण इलाकों से आए लोग बेहाल नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम 27.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह एक दिन पहले क्रमश: 37.2 व 26.2 डिग्री रहा था। रात के तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी हो जाने से लोगों को दिन के अलावा शाम से रात तक भी शीतलता का अनुभव नहीं हो रहा है। सुबह 9-10 बजे से मौसम के मिजाज में तब्दीली आती नजर आई। सूर्य की किरणों ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। दोपहर में लोग गर्मी से बचाव के लिए सिर व मुंह को ढंक कर सडक़ों पर निकले।

गर्मी व उमस का बढ़ रहा असर

पोकरण क्षेत्र में मौसम में एक बार फिर गर्मी का असर गहरा रहा है। गत कुछ दिनों से आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही लगी हुई है और तेज हवा चल रही थी। साथ ही सूर्य की तेज किरणें निकलने से गर्मी व उमस का मौसम बना हुआ है। सोमवार को सुबह सूर्य की तेज किरणें निकली। नौ बजे बाद तापमान में बढ़ोतरी होने लगी। दोपहर में गर्मी व उमस का असर बढ़ गया। साथ ही तेज हवा चलने लगी और आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। हल्के बादलों से मौसम धूप छांव का हुआ, लेकिन गर्मी व उमस का असर देर शाम तक भी जारी रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।