
जैसलमेर के बबर मगरा क्षेत्र में भूखंड विवाद को लेकर गत 5 जुलाई की देर रात पिता शरीफ खां और उनके रूस्तम पर किए गए जानलेवा हमले में घायल शरीफ खां की जोधपुर अस्पताल में उपचार के दौरान बीते गुरुवार देर शाम को मौत हो गई। शरीफ खां की मौत से गुस्साए परिवारजनों और अन्य लोगों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी, वे शरीफ खां का शव नहीं उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में शुरुआती कार्रवाई में 2 जनों को ही गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इस मामले में शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले के 2 और आरोपियों को दस्तयाब किया है। शेष आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस ने शरीफ खां के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है।
गौरतलब है कि गत 5 जुलाई की रात को कुछ लोगों ने एकजुट होकर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में शरीफ खां व उनका पुत्र रूस्तम गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। बताया जाता है कि यह विवाद 10 गुणा 20 वर्गफीट की खांचा भूमि पर कब्जा करने से जुड़ा है। इस मामले में गुल मोहम्मद ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि देर रात करीब 11.30 बजे अमीन खां अपने साथ कई लोगों को लेकर उस भूखंड पर कब्जा करने आया और उसे जब ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने शरीफ खां और रूस्तम व गुल मोहम्मद सहित घर के सदस्यों पर घर में घुस कर हमला कर दिया। उन्होंने सरिया, लाठियों आदि से हमला कर किया।
Published on:
25 Jul 2025 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
