8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्वर्णनगरी में लगातार तीसरे दिन पारा 40 डिग्री के नीचे रहा

स्वर्णनगरी में भीषण गर्मी पर दो दिन पहले लगा ब्रेक सोमवार को भी जारी रहा।

स्वर्णनगरी में भीषण गर्मी पर दो दिन पहले लगा ब्रेक सोमवार को भी जारी रहा। आकाश में बादल छाए रहने से पारा लगातार तीसरे दिन 40 डिग्री के नीचे रहा। हालांकि उमस का असर फिर भी बना रहा। जिसने लोगों के पसीने छुड़वाए। फिर भी हीटवेव से राहत मिलने से लोग खुश हैं। इसका असर दोपहर में सडक़ों पर नजर भी आया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 38.7 और न्यूनतम 27.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले रविवार को यह क्रमश: 33.8 और 29.9 डिग्री रहा था। बीती देर रात बूंदाबांदी की झड़ी लगने से गलियां व सडक़ें पूरी तरह से तरबतर हो गई। सोमवार सुबह जल्दी भी मामूली बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम खुशगवार बना। गत रात अच्छी हवा के चलने से खुले में सोने वालों को चैन की नींद लेने का मौका मिला। विगत दो दिन में जैसलमेर मुख्यालय पर करीब 3 मिलीमीटर पानी बरसा है। लोगों को अभी तक मानसून पूर्व की तेज बारिश का इंतजार बना हुआ है। जिसके मौसम विभाग के आगामी कुछ दिनों के पूर्वानुमानों में कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। धूप की तपिश में कमी से पंखों व कूलर की हवा राहत अवश्य दिला रही है।