18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सम के धोरों पर सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

- स्टूडेन्ट्स फॉर ड्यून्स के तहत कवायद

2 min read
Google source verification
सम के धोरों पर सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

सम के धोरों पर सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश

जैसलमेर. आई लव जैसलमेर, सम कैम्प एंड रिसोट्र्स वेलफेयर सोसाइटी, कन्या महाविद्यालय तथा एस.बी.के. महाविद्यालय के सहयोग से सम के रेतीलें धोरों की साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए रविवार को संयुक्त पहल की गई। जिसमें सम सेंड ड्यून्स स्थित रिसोट्र्स के प्रतिनिधियों, कन्या महाविद्यालय की 95 तथा एस.बी.के. महाविद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं सहित 150 से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाते हुए प्लास्टिक निर्मित थैलियां, रैपर, बोतलें व कांच की बोतलें संग्रहित कर हटाया।
वरिष्ठ पर्यटन व्यवसायी जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि यह संयुक्त पहल सभी लोगों के लिए एक संदेश है कि हम मिलकर अपने धोरों को संरक्षित, सुरक्षित और स्वच्छ रखें। सोसाइटी के अध्यक्ष कैलाश व्यास ने बताया कि जल्द ही लखमणा के धोरों पर भी इस तरह का सफाई अभियान चलाया जाएगा। आई लव जैसलमेर की प्रोजेक्ट मैनेजर शाहीन हसन ने कहा कि इस पहल को एक नया नाम ‘स्टूडेन्ट्स फॉर ड्यून्स’ रखा गया है। इसके तहत 2.5 क्ंिवटल कचरे की सफाई की तथा रिसायकलिंग वाले कचरे को अलग किया गया है, उसे पुन: उपयोग में लिया जाएगा। पिछले माह ऐतिहासिक जलस्त्रोत गजरूप सागर तालाब की सफाई की गई थी और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय पर्यटन स्थलों की सफाई की जाएगी।
कन्या महाविद्यालय के एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. हीरालाल ने बताया कि स्वयंसेविकाओं ने सम के धोरों की लगभग 2 किलोमीटर से अधिक की परिधि मे फैले हुए प्लास्टिक के कचरे को इक_ा किया जिससे धोरों के सौन्दर्य में निखार आया। कार्यक्रम में रिसोर्ट व्यवसायी गुलाम कादिर, छगनसिंह, रामसिंह के साथ कन्या महाविद्यालय के धनुज गोयल व एस.बी.के. महाविद्यालय से राजेश कुमार कसाना, संगीता चौधरी, जितेन्द्र सोनी, आई लव जैसलमेर से सवाई सिंह, कूंपसिंह, जयेश दैया तथा कन्या महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष तरूणा गेंवा, गायत्री सुथार, नीलम, योगिता बिस्सा, मुस्कान, चेल्सी चौहान, विशाखा भाटिया, सुहर्षा व भावना आदि उपस्थित रही।