जैसलमेर. शहर में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। युवक की मौत को हत्या बता रहे नाराज लोगों ने कई घंटों तक शहर कोतवाली के सामने सडक़ पर धरना देकर रास्ता जाम कर दिया और बाद में उन्होंने शहर के सबसे व्यस्त हनुमान चौराहा के सर्किल पर तोडफ़ोड़ कर पत्थर की रैलिंग को तोड़ दिया। गुस्साए लोगों ने कोतवाली के ठीक सामने सडक़ पर टायर जला कर भी रोष जताया। इतने सब पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शाम के समय तक रास्ता रोके लोगों को समझाइश कर शव उठाने के लिए रजामंद किया गया। पुलिस ने इस संबंध में युवक रफीक खां (22) पुत्र कासम खां निवासी केसुओं की बस्ती, सम की मौत पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है और कुछ लोगों को दस्तयाब कर उनसे पूछताछ शुरू की गई है।