विधायक ने किया नवीन ग्राम पंचायत जानरा के भवन का शिलान्यास
ग्रामीण क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति
जैसलमेर
Published: May 06, 2022 08:19:34 pm
विधायक ने किया नवीन ग्राम पंचायत जानरा के भवन का शिलान्यास जैसलमेर. राज्य सरकार की ओर से नवीन ग्राम पंचायतों के सृजन के बाद उनके समृद्ध विकास की ओर पहल करते हुए विधायक जैसलमेर रूपाराम ने नवीन ग्राम पंचायत जानरा के पंचायत भवन का शिलान्यास किया। जिनका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और ग्राम पंचायत को नवीन आधुनिक सुविधायुक्त भवन मिलेगा, साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से जुड़ेंगे जिनसे स्थानीय निवासियों, ग्रामीण वासियों को काफी सहज व सरल तरीके से सरकारी योजना का लाभ मिल सकेगा। धनदेव ने बताया कि ग्रामीणों की भावना को देखते हुए ग्राम पंचायत जानरा नवीन ग्राम पंचायत का गठन किया गया। विधायक ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत जानरा व आस-पास से आए जनता से जनसुवाई कर आमजन की समस्या को जाना एवं समस्याओं पर त्वरित रूप से समाधान किया एवं ग्रामीणों से कहा कि आगामी दिनों में विकास ग्रामों के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ आमजन तक पहँुचाने का ध्येय है। उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़ी सबसे बड़ी योजना चिरंजीवी का उदाहरण देते हुए गरीब जो इलाज के अभाव में अपने को खो देते थे, ऐसे में यह योजना लाभकारी सिद्ध होगी। शिलान्यास, लोकार्पण व जनसुवाई में विधायक के साथ जिला प्रमुख प्रतापसिंह, प्रधान सम तनेसिंह सोढ़ा, राज्य महिला आयोग की सदस्य एवं पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम रामनिवास बावल, सरपंच जानराश्री मालाराम, ग्राम पंचायत कोटड़ी अमरसिंह, जसवंतसिंह मदा तथा अधिकारी-कर्मचारी, समस्त ग्राम पंचायत के वार्डपंच व गणमान्य वरिष्ठ नागरिक, ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने आभार जताया।

विधायक ने किया नवीन ग्राम पंचायत जानरा के भवन का शिलान्यास
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
