
भारत-पाक तनावब के बीच सीजफायर की घोषणा हो गई, लेकिन एहतियात के तौर पर अन्य जिलों से एम्बुलेंस व दमकल वाहनों को सरहदी जिले में भिजवाया गया। शनिवार देर रात व रविवार को सुबह कई जिलों से 108 एम्बुलेंस व दमकल वाहन पोकरण पहुंचे। इनमें से कुछ वाहन पोकरण में रुके तो बड़ी संख्या में वाहन जैसलमेर की तरफ रवाना हुए। गौरतलब है कि गत कुछ दिनों से भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात बने हुए थे। इसके साथ ही सरहदी जिले में कई मिसाइलों, बमों आदि के मिलने के बाद सरकार व प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में दमकल व एम्बुलेंस वाहन यहां भिजवाए गए। शनिवार देर रात इन वाहनों का आना शुरू हुआ और रविवार को सुबह भी बड़ी संख्या में वाहन यहां पहुंचे। कस्बे में रामदेवरा रोड पर स्थित नगरपालिका के रैन बसेरे में आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहनों को खड़ा किया गया है। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में एक दर्जन से अधिक एम्बुलेंस खड़ी की गई है। बड़ी संख्या में एम्बुलेंस व दमकल वाहनों के यहां खड़ा रहने से दिन भर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।
Published on:
11 May 2025 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
