
जैसलमेर जिला मुख्यालय पर लम्बे अंतराल के बाद जून माह में दो दिन लगातार अच्छी बारिश ने शहर की विभिन्न व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। कई जगहों पर पानी जमा हो गया, सडक़ों पर गड्ढे उभर आए और बरसात के दौरान व उसके ठीक बाद बिजली आपूॢत व्यवस्था पूर्व की भांति गड़बड़ा गई। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आने वाले सावन और भादवा महीनों में जब कभी भारी बारिश हुई तो शहर की बुनियादी व्यवस्थाओं का क्या हाल होगा ? पत्रिका की तरफ से बरसाती सीजन शुरू होने से पहले चेताया गया था कि नालों व नालियों की सफाई नहीं होने से जगह-जगह जल भराव की समस्या उत्पन्न होगी, नगरपरिषद के जिम्मेदारों ने आधे अधूरे मन से इस समस्या का संज्ञान लिया। नतीजा यह रहा कि, शहर के बीचोबीच स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में गत 26 व 27 जून के दौरान की दो दिनों की कुल 115 मिलीलीटर बारिश के समय मानो तालाब भर गया। उसके पीछे वाले हिस्से में शहर की गंदगी बह कर पहुंच गई। जिला अस्पताल का पूरा परिसर पानी से भर गया और गंदला पानी वार्डों तक पहुंच गया।
शहर की सडक़ों की दशा बरसात के पहले प्रहार से ही खराब हो गई है। हनुमान चौराहा जाने वाले मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। खराब गुणवत्ता के कारण अनेक सडक़ों पर डामर बह गया और अब केवल कंकरीट बची रह गई है। भाटिया बगेची के पीछे वाले हिस्से से लेकर बीएसएनएल कार्यालय के पास वाले इलाके में हर बार की भांति पानी भर जाने से कीचड़ जमा हो गया। गलियों के फर्श पर लगी दाबडिय़ां और कई स्थानों पर सीमेंट की टाइल्स उखड़ चुकी हैं।
Published on:
04 Jul 2025 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
