22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माड़वा गांव में अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन

- बच्चों को अच्छी षिक्षा दिलाने का किया आह्वान  

less than 1 minute read
Google source verification
माड़वा गांव में अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन

माड़वा गांव में अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन

पोकरण. क्षेत्र के माड़वा गांव में ग्राम पंचायत की ओर से बुधवार को एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वरिश्ठ नागरिकों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया। सरपंच फजलदीन मेहर की अध्यक्षता, वयोवृद्ध ग्रामवासी नारायणदान चारण के मुख्य आतिथ्य, भारतीय खाद्य निगम जोधपुर के सेवानिवृत वरिश्ठ प्रबंधक पीथूदान चारण, आवड़दान माड़वा के विषिश्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मनोहर जोषी ने ग्रामीणों से अपने बच्चों को अच्छी षिक्षा दिलाने तथा उच्च सरकारी सेवाओं, राश्ट्र व समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि षिक्षा के बल पर ही पीथूदान निगम के वरिश्ठ प्रबंधक के पद से सेवानिवृत हुए है तथा उनके दोनों पुत्र भी राजपत्रित अधिकारी के पद पर कार्यरत है। उन्होंने गत दिनों पंचायतीराज चुनाव में निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व वार्डपंचों को बधाई देते हुए गांव के विकास में योगदान का आह्वान किया। सेवानिवृत वरिश्ठ प्रबंधक चारण ने गांव में 50 वर्श पूर्व प्राथमिक षिक्षा प्राप्त करने के बाद पोकरण व जोधपुर में कठिन परिस्थितियों में उच्च षिक्षा प्राप्त की। उन्होंने भावीपीढ़ी से भी षिक्षा के क्षेत्र में आगे आने व जीवन में प्रगति करने का आह्वान किया। सरपंच फजलदीन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर खुमाणसिंह सोढ़ा, नरसिंगाराम, उदाराम, जगतराम भदरेचा, नखतुराम जोपिंग, बाबूदान, पन्नाराम दैया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इससे पूर्व अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व वरिश्ठ नागरिकों का साफा पहनाकर, षॉल ओढ़ाकर व मालाएं पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।