21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा पर मिले संदिग्ध का करवाया जाएगा इलाज

सीमा पर मिले संदिग्ध का करवाया जाएगा इलाज

less than 1 minute read
Google source verification
सीमा पर मिले संदिग्ध का करवाया जाएगा इलाज

सीमा पर मिले संदिग्ध का करवाया जाएगा इलाज

जैसलमेर. सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल की ओर से पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति को मानसिक रोगी मानते हुए पुलिस उसका उपचार करवाएगी। गौरतलब है कि गत दिनों सीसुब की 149 बटालियन के जवानों ने एक करीब २५ वर्षीय युवक को भटकते हुए पकड़ा था। तब उसके पास से कुछ भी दस्तावेज आदि बरामद नहीं हुआ और वह पागलों जैसी हरकतें कर रहा था। वह बमुश्किल बिहारी भााषा में कुछ बोल पा रहा था। जिसे बाद में सीसुब ने शाहगढ़ थाना पुलिस को सौंप दिया। एक दिन पहले संदिग्ध से एजेंसियों ने संयुक्त तौर पर पूछताछ की। बताया जाता है कि उन्होंने पाया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और उसे उपचार की जरूरत है। पुलिस अब उसका उपचार करवाएगी।

लावारिस हाल में मिली नवजात बच्ची की मौत
जैसलमेर. जिले के पोकरण में गत दिनों लावारिस हाल में मिली नवजात कन्या को बचाया नहीं जा सका और करीब ६ दिन तक मौत से संघर्ष करने के बाद उसने जोधपुर में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि वह बच्ची प्री-मेच्योर थी और उसे सांस लेने में तकलीफ थी। जोधपुर भेजे जाने से पहले उस बच्ची का जैसलमेर में निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया। उसे मंगलवार को जोधपुर भेजा गया था। जहां देर रात बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।